चोरों ने घर में रखे ढाई लाख रूपए चोरी कर हुए फरार
हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव अठसैनी निवासी एक युवक के घर से चोर सेफ में रखी ढाई लाख की नकदी चोरी कर ले गए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
गांव निवासी सूखे ने तहरीर देते हुए बताया कि उसने किसी काम के लिए ढाई लाख रुपये लिए थे। बृहस्पतिवार की रात उसने नकदी अपने घर की अलमारी में रख दी। जिसके बाद वह खाना खाकर सो गया।
शुक्रवार की सुबह जब वह सो कर उठा तो देखा कि अलमारी का ताला टूटा हुआ है। वह तुरंत ही अलमारी के पास पहुंचा, तो उसमें रखी नकदी गायब मिली। घर में काफी तलाशने के बाद भी नकदी नहीं मिली। जिसके बाद वह कोतवाली पहुंचा और चोरी के संबंध में तहरीर दी।
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि मामले की जांच कराते हुएं चोरों की तलाश कराई जा रही है।