News
चोरी की योजना बना रहे दो चोर गिरफ्तार,उपकरण व बाईक बरामद
हापुड़।
थाना धौलाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान चोरी की फिराक में घूम रहे दो चोरों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से चोरी करने के उपकरण, चाकू व बाईक बरामद हुई।
धौलाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान चोरी की फिराक में घूम रहे दो बदमाशों शाहरूख व आदिल निवासी पुरानी पैठ दूधिया पीपल कस्बा डासना , गाजियाबाद
को मुगल गार्डन, गैस एजेन्सी के पास, ग्राम पिपलडा से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से चोरी करने के उपकरण, चाकू व बाईक बरामद हुई है।
5 Comments