News
चैकिंग के दौरान दो अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार, 11 लाख रुपए की शराब बरामद
हापुड़। थाना बाबूगढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को किया गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 150 पेटी अवैध शराब (कीमत करीब 11 लाख रुपये), आयशर कैन्टर गाडी बरामद की।
थाना बाबूगढ़ पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 02 अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों हरियाणा के पानीपत निवासी पिन्टू व सोनीपत निवासी जोनी को नहर की पटरी बनखण्डा से गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से 11 लाख रुपए की 150 पेटी शराबव आयशर कैन्टर गाडी बरामद हुई है।
एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर अवैध शराब को हरियाणा राज्य से लाकर एनसीआर क्षेत्र व अन्य जनपदों में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे।