News
चुनावों में विपक्षी को हथियार रखकर फंसाने वालें गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, रायफल सहित पांच हथियार बरामद
हापुड़। थाना सिम्भावली पुलिस ने चेकिंग के दौरान 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से 3 तमंचे, 2 पोनिया राईफल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की।
थाना सिम्भावली पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो बदमाश क्ष मारूफ पुत्र जावेद निवासी सलीम पुत्र असगर निवासी ग्राम सैना थाना सिम्भावली को जंगल ग्राम सैना से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 3 तमंचे व 2 पोनिया/राईफल बरामद हुई है।
सीओ संस्तुति सिंह ने बताया कि
गिरफ्तार बदमाश द्वारा चुनावी रंजीश के चलते योजनाबद्ध तरीके से विपक्षीगण को फसाने के उद्देश्य से असलहा को उनके कार्यस्थल पर रखने की योजना बनायी थी।
7 Comments