चिकित्सा के क्षेत्र में देवनन्दिनी अस्पताल के चेयरमेन डॉ. श्याम कुमार व डॉ. संजय राय राष्ट्रीय गौरव सम्मान से हुए सम्मानित
हापुड़़ (अमित मुन्ना)।
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसायटी उत्तर प्रदेश भारत द्वारा उल्लेखनीय व आधुनिक चिकित्सा सेवाओं क्षेत्र में देव नन्दिनी अस्पताल के चेयरमैन डॉ श्याम कुमार व उनकी टीम डॉ संजय राय, डा आर डी शर्मा, डॉ सुधांशु सैनी, डा माहिर, नर्सिंग स्टाफ अब्दुल कादिर, सलमान शबनम, प्रिंस चौधरी आदि को चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय गौरव सम्मान व चांदी का पैन प्रदान किया गया।
सोसायटी के चेयरमैन दानिश कुरेशी ने जानकारी देते हुए बताया कि देव नंदिनी अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में जनपद में कई लाईलाज मरीज़ो के घुटनों का सफल रिप्लेसमेंट प्रत्यारोपण व नि:संतान दंपतियों को टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर के माध्यम से संतान सुख कि प्राप्ति कराई गई व स्तन कैंसर की मैमोग्राफी जांच , जनपद में सबसे पहले ब्लड बैंक की स्थापना, बिना इन्जैक्शन चीरा टांके लगाए मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन के क्षेत्र में देव नंदिनी अस्पताल द्वारा विशेष उपलब्धि हासिल कर जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं का आमजन को लाभ पहुंचाने का कार्य किया गया जिसके लिये डा श्याम कुमार, डॉ संजय राय, डा आर डी शर्मा, डॉ सुधांशु सैनी, डा माहिर,डा एस के वर्मा व नर्सिंग स्टाफ अब्दुल कादिर, सलमान शबनम, प्रिंस चौधरी को डा एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय गौरव अवार्ड व चांदी का पैन भैटकर सम्मानित किया गया
इस मौके पर सोसायटी के चेयरमैन दानिश कुरेशी, देव नंदिनी अस्पताल के चेयरमैन डॉ श्याम कुमार, सर्जन डॉ संजय राय, हड्डी रोग विशेषक डॉ आर डी शर्मा, एमरजैंसी मेडिकल अफसर डॉ सुधांशु सैनी, डॉ माहिर, डॉ एस के वर्मा, मुख्य प्रशासक सिद्ध गोपाल शर्मा, प्रिंस चौधरी, डा दिलशाद अली,शादाब चीनू, सुहैल चौधरी, अफजल , सलमान शबनम, अब्दुल कादिर आदि उपस्थित रहे,
9 Comments