fbpx
HapurNews

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानो का मुद्दा लोकसभा में सांसद ने उठाया

हापुड़(अमित मुन्ना)। लोक सभा में सांसद कुँवर दानिश अली ने कहा कि अमरोहा लोकसभा क्षेत्र में किसानों की बहुत बड़ी आबादी रहती है। क्षेत्र में स्थित सिंभावली शुगर मिल गन्ना किसानों की बक़ाया रक़म की अदायगी नहीं कर रही है। यह वित्तीय वर्ष समाप्त होने को है और अभी तक पिछले साल की रक़म भी अदा नहीं की गयी है।

उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि यह मिलें घाटे में चल रही हैं। सिम्भाओली शुगर फ़ैक्टरी के पास डिस्टिलरी है। वेव शुगर फ़ैक्टरी नई डिस्टिलरी बना रही है। इन पर किसानों का 400 करोड़ रुपया बाक़ी है।

सत्ता पक्ष की टोका-टाकी पर कुँवर दानिश अली ने कहा कि कम से कम आप गन्ना किसानों के हितों के साथ खड़े हुए ही नज़र आइए।

Show More

3 Comments

  1. Pingback: This Site
  2. Pingback: site

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page