घर में पुताई कर रहे मिस्त्री पर ग्रांडिग मशीन और पचास हजार रुपये चोरी करनें का आरोप, एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना धौलाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने घर में पुताई व टायल लगाने का कार्य करने वालें
मिस्त्री व मजदूरों पर घर से
ग्रांडिग मशीन और पचास हजार रुपये चोरी करनें का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
धौलाना के सिवाया गांव निवासी ललित राणा ने बताया कि गांव देहरा के दो मिस्त्री जो पुताई और टायल लगाने का काम करते हैं। उनके साथ दो अन्य मजदूर भी काम पर लगाए थे। आरोप है कि मिस्त्री और उनके साथियों ने उसकी पेंट की जेब से 50 हजार रुपये निकाल लिए। इस दौरान एक ग्रांडिग मशीन भी चोरी कर ली। सभी मौके से फरार हो गए।
मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।