घर में घुसकर चोरों ने की लाखों रुपए के जेवरात व नगदी चोरी

हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में छत के रास्ते मकान में उतरे चोरों ने बड़े ही शातिराना तरीके से कुंडी के आगे की ईट हटाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने मकान से नकदी सहित आभूषण चोरी कर लिए जबकि, पुलिस इसे दो भाईयों का विवाद बताया है।
कोतवाली में दी तहरीर में पीड़ित इमरान ने बताया कि मोहल्ला सद्दीकपुरा में वह अपने परिवार के साथ रहते है, रविवार की शाम को जब वह रात्रि को लोनी से वापस अपने घर लौटा तब परिवार के सो जाने के बाद अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते से घर में दाखिल हो गए और घर में रखे हुए ज़ेवर, और 27 हजार रुपये की नकदी चोरों ने चोरी कर लिए। सुबह जाग होने पर उठकर देखा तो कमरों में रखा सामान इधर से उधर फैला हुआ था जिसे देखकर परिवार के होश उड़ गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गयी। वहीं चोरों ने बड़े ही शातिर तरीके से मुख्य दरवाजे की कुड़ी के बराबर में लगी ईट को हटाकर कमरों में दाखिल हुए और घटना को अंजाम दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया मामला संदिग्ध है, दो भाईयों के विवाद का मामला है, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
——