घर के बाहर खड़े व्यापारी से दिनदहाड़े स्कूटी सवार बदमाश गले से चेन लूटकर हुआ फरार, सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद
10 hours ago
0 891 1 minute read
घर के बाहर खड़े व्यापारी से दिनदहाड़े स्कूटी सवार बदमाश गले से चेन लूटकर हुआ फरार, सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद
, हापुड़+यर्याथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ क्षेत्र की पॉश कॉलोनी में स्कूटी सवार हेलमेट पहने बदमाश ने घर के बाहर खड़े एक पब्लिकेशन कारोबारी के गलें से सोनें की चेन लूटकर फरार हो गया। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से कालोनीवासियों में दहशत व्याप्त है। लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के रेलवे रोड़ स्थित राजेन्द्र नगर निवासी सुमित नोएडा में पब्लिकेशन का कारोबार करते हैं।
दोपहर के समय वे खाना खाकर अपने घर के बाहर खड़े थे, तभी हेलमेट पहने एक स्कूटी सवार बदमाश उनके पास पहुंचा और गलें से सोनें की चेन लूटकर फरार हो गया। जिससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया घटना कालोनी में लगें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
दिनदहाड़े लूट की घटना से कालोनीवासियों में दहशत व्याप्त हो गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।