घर की रसोई में निकला सांप,सदमें में सन्न रह गई गृहणी
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ क्षेत्र के एक मौहल्ला निवासी के घर में रसोई में खाना बना रही महिला सांप को देख सन्न रह गई। चीख-पुकार की आवाज सुनकर मौके पर पहुंच पति ने सांप को पकड़ जंगल में छोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मौहल्ला रामगंज निवासी रविंद्र त्यागी की पत्नी रसोई में खाना बना रही थी, तभी उनकी नज़र रसोई में बैठे सांप पर पड़ी ,तो उनकी चीख निकल गई।
चीख की आवाज सुनकर पति रविन्द्र भागकर रसोई में पंहुचें,तो उन्होंने वहां पर सांप को रेंगते देखा। कड़ी मशक्कत के बाद रविन्द्र ने सांप को पकड़ जंगल में छोड़ दिया।