ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @4.0 कार्यक्रम आयोजित,किया सम्मानित
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @4.0 कार्यक्रम कलेक्ट्रेट ग्राउंड में
हापुड़(सू0वि0)19 फरवरी 2024। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @4.0 के अन्तर्गत प्रदेश मे 10 लाख करोड़ तथा जनपद मे लगभग 11298 करोड़ की निवेश परियोजनाओ को धरातल पर लाने के क्रम मे जनपद मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अवसर पर विधायक सदर विजय पाल ने कहा की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @4.0 के अवसर पर उद्दमी बंधु ने जिले मे निवेश करके रौनक ला दिया है अत: सभी उद्दमी को बहुत बहुत धन्यवाद है। उन्होंने कहा की देश मे मोदी और प्रदेश मे योगी सरकार लगातार काम कर रही है। आज मिलेट्स जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है इसके तहत किसान भाई बाजरा, मक्का और अन्य मोटे अनाज का उत्पादन करके अपनी आय को बढ़ा सकते है। उन्होने कहा की यहां सरकार की विभिन्न योजना विश्वकर्मा योजना, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट्स, लैपटॉप वितरण किया गया जो हमारी सफलता का परिणाम है।
विधायक धौलाना धर्मेश तोमर ने कहा की प्रधानमंत्री जी के कार्यकाल मे देश का कायाकल्प हो रहा है। प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी प्रयास से उद्दमी निवेश के लिये प्रेरित हुए जिससे प्रदेश और जनपद स्तर पर बृहद स्तर पर एमओयू को साइन किया जा रहा है। जिसके क्रम मे हमारे क्षेत्र धौलाना मे भी निवेश बढ़ रहा है। ये सब देश और प्रदेश नेतृत्व मे आगे बढ़ रहा है।
जिलाध्यक्ष भरतीय जनता पार्टी नरेश तोमर ने कहा की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @4.0 मे आये सभी उद्दमी और किसान भाईयो को बधाई और शुभकामनाएं है। पहले की तरह अब उद्दमी बंधु को प्रशासन का चक्कर नही लगाना पड़ता है। जनपद और प्रदेश मे इतना बड़ा निवेश आधारभूत अवसंरचना के स्थापित होने से हो रहा है। उन्होने कहा की सभी उद्दमी बंधु अपना उद्दम लगाकर प्रदेश के विकास मे सहयोग और योगदान करे।
जिलाधिकारी श्री मती प्रेरणा शर्मा ने कहा की इस कार्यक्रम मे लैपटॉप वितरण, ओडीओपी का टूल किट वितरण किया गया। सभी लाभार्थी लैपटॉप का सही उपयोग करे साथ की ओडीओपी के लाभार्थी प्राप्त उपकरण से स्वरोजगार करके देश के विकास मे योगदान करे। इसके अलावा जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित लोगो से मिलेट्स को अपने दैनिक जीवन मे उपयोग करने का आग्रह किया उन्होने कहा की मिलेट्स के उपयोग से जनसामान्य अनेक बिमारियो से निजात पा सकते है। उन्होने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @4.0 मे आये हुए उद्दमी को धन्यवाद देते हुए कहा की प्रशासन सभी उद्दमी के साथ हमेशा खडा रहेगा। सभी उद्दमी हापुड़ जनपद मे निवेश करे चूकि जनपद निवेश के सबसे अनुकूल भौतिक दशा है। कार्यक्रम मे विश्वकर्मा योजना, एक जनपद एक उत्पाद के तहत टूलकिट तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत 48 लैपटॉप का वितरण किया गया। अन्त मे जनपद के उद्दमी को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर एचपीडीए वीसी डॉ नितिन गौड़,अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योत्सना बंधु, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक वर्मा, उपायुक्त उद्दोग, जिला कृषि अधिकारी तथा अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।