गौशालाओं,आश्रमों में भारत विकास परिषद “युवा शक्ति” ने वितरित किए कंबल
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
भारत विकास परिषद “युवा शक्ति”, हापुड द्वारा अर्पण कार्यक्रम के अंतर्गत कम्बल वितरण किया गया।
रविवार को अर्पण कार्यक्रम के अंतर्गत श्री पंचायती गौशाला जारोठि, श्री कृष्णा आश्रम गढ़मुक्तेश्वर, श्री सनातन धर्म सभा वानप्रस्थ आश्रम गढ़मुक्तेश्वर व श्री बद्री वानप्रस्थ आश्रम गढ़मुक्तेश्वर में कम्बल व गोशाला के बच्चो को टॉफ़ी, चॉकलेट, बिस्कुट आदि वित्रित किये गए ।
कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक सौरभ अग्रवाल, जिला कॉर्डिनेटर अमित सिंघल, अध्यक्ष सचिन गोयल, कोषाध्यक्ष विकास गर्ग, मुदित मोहन अग्रवाल, वरुण अग्रवाल, अंकुर गोयल, विवेक अग्रवाल, कमल अग्रवाल, हर्षित गर्ग, अभिषेक शर्मा, यतेंद्र गर्ग , पर्यटन मंत्री प्रिंस गोयल आदि उपस्थित रहे।