News
गीतांशी सहगल व हर्षिता सहगल ने सीबीएसई हाईस्कूल में मारी बाजी, शिक्षकों ने दी शुभकामनाएं
हापुड़। नगर के कलेक्टर गंज निवासी दो छात्राओं ने हाईस्कूल में 96 व 90 % अंक किए प्राप्त किए। लोगों ने परिजनों व शुभचिंतकों ने बंधाई दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के कलेक्टर गंज निवासी व धार्मिक उत्पादों के व्यवसायी संजय सहगल की पुत्री गीतांशी सहगल ने 96% मार्कस लाकर परिवार का नाम रोशन किया व हंसराज सहगल की पुत्री हर्षिता सहगल ने 90% नंबर प्राप्त किए, दोनो ही छात्र दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र हैं। दोनो बच्चों के प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी संबंधियों ने अपनी शुभकामनाएं परिवार को भेजी हैं
8 Comments