News
गाड़ी चालक की पत्नी संदिग्ध परिस्थितियों में हुई लापता
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र निवासी एक कार चालक ने घर से अपनी पत्नी को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होनें की एफआईआर दर्ज करवाई है।
सिंभावली के गांव निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि यह गाड़ी चलाता है, इसके चलते अक्सर घर से बाहर रहता है। पीड़ित ने बताया कि इस दौरान उसकी पत्नी और तीन बच्चे ही घर पर रहते हैं। 20 फरवरी की सुबह करीब 11 बजे उसकी पत्नी तीनों बच्चों को घर पर छोड़कर कहीं चली गई। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर पत्नी की सकुशल बरामदगी की मांग की है।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मामलें में जांच शुरू कर दी है।