गन्ना भुगतान सहित अन्य समस्याओं को लेकर भाकियू ने दिया सीडीओ को ज्ञॉपन, मांग पूरी ना होनें पर 2 नवम्बर से करेगें कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
गन्ना भुगतान, बरसात से फसलों को नुकसान की क्षतिपूर्ति सहित अन्य मांगों को लेकर भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने बुद्धवार को सीडीओ को ज्ञॉपन देकर कार्यवाही की मांग की। समाधान ना होनें पर 2 नवम्बर से कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।
संगठन के युवा प्रदेश सचिव रवि भाटी व जिलाध्यक्ष पवन हूण ,राजेन्द्र गुर्जर सहित अन्य नेताओं ने डीएम को सम्बोधित ज्ञॉपन में कहा कि बारिश में खराब हुई फसल की क्षतिपूर्ति, बकाया गन्ना भुगतान,खेतों में आवारा पशुओं से सुरक्षा, टैक्टर ट्राली में लेबर लानें की छूट,किसान निधि सहित अन्य मांगों को पूरा किया जाएं।
सीडीओ प्रेरणा सिंह ने मांगों पर विचार कर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।