गढ़मुक्तेश्वर रेंज के 4 वृक्ष हेरिटेज घोषित,रक्षासूत्र बांधकर किया शुभारंभ, छत्रपति शिवाजी ने गढ़ में किया था जलाभिषेक
हापुड़(अमित मुन्ना)।उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम वृक्षारोपण जन आंदोलन के अंतर्गत हेरिटेज वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधने का कार्यक्रम आयोजित किया रहा यह कार्यक्रम 22 अगस्त से प्रारंभ होकर 29 अगस्त तक चलेगा।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार ने संपूर्ण प्रदेश में 947 वृक्षों को हेरिटेज वृक्ष घोषित किया है जिनमें गढ़मुक्तेश्वर रेंज के 4 वृक्ष हेरिटेज घोषित किए गए हैं उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ पर्यावरणविद टाइगर गार्जियन भारत भूषण गर्ग ने नक्का कुआं महादेव में भगवान परशुराम जी द्वारा स्थापित शिवलिंग की रक्षा करने वाले पाकड़ के वृक्ष पर रक्षा सूत्र बांधकर किया यह वृक्ष भगवान परशुराम जी द्वारा स्थापित शिवलिंग की रक्षा करता है जब छत्रपति शिवाजी महाराज को औरंगजेब ने धोखे से आगरा के किले में कैद कर लिया था तब वहां से मुक्त होने के पश्चात छत्रपति शिवाजी महाराज ने इसी शिवलिंग के समक्ष सर्वप्रथम पूजन किया था।
वन क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर राजेश कुमार ने कहा हमारे गढ़मुक्तेश्वर रेंज में अनेकों वृक्ष हेरिटेज की श्रेणी में आते हैं जिन की विस्तृत सूची तैयार कर शासन को अनुमोदन के लिए भेजी जाएगी।
इस अवसर पर पंडित उमेश सेनरा ने कहा कि वन विभाग के द्वारा रक्षा सूत्र का यह कार्यक्रम वास्तव में सराहनीय पहल है। गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित मूलचंद आर्य ने सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि हम प्रत्येक परिस्थिति में हेरिटेज वृक्षों की रक्षा करें यही इस कार्यक्रम का पवित्र उद्देश्य है।
इस अवसर पर सूबेदार जगदीश सिंह चौहान डिप्टी रेंजर अरुण शर्मा वन दरोगा गौरव गर्ग भूपेंद्र चौधरी कर्मराज सिंह आदि की उपस्थिति विशेष रही।
5 Comments