गंगा में नाव चलाते समय लाइफ जैकिट जरूर रखें चालक:एडीएम
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2025/02/04-5.webp?fit=2063%2C1200&ssl=1)
गंगा में नाव चलाते समय लाइफ जैकिट जरूर रखें चालक:एडीएम
-अपर जिलाधिकारी ने नाव चालकों के साथ की बैठक,दिये निर्देश
-नाव चालक सवारियों से निर्धारित किराया ही वसूलें
हापुड़,
बुधवार को गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका परिषद के सभागार कक्ष में जनपद के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संदीप कुमार ने नाव चालकों के साथ बैठक कर निर्देशित किया।
एडीएम संदीप कुमार ने नाव चालकों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन नाव चालकों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है,वह शीघ्र ही रजिस्ट्रेशन करा लें। कुछ समय उपरांत नाव चालकों के रजिस्ट्रेशन की जांच की जायेगी।
उन्होंने कहा कि नाव चालक गंगा में नाव चलाते समय नाव में बैठने वाले व्यक्ति को लाइफ जैकिट जरूर पहनने के लिए दें,इसके अलावा 10 जैकिट नाव व मोटर वोट में जरूर रखें,जरूरत से अधिक सवारी नहीं बैठायें।
एडीएम ने कहा कि त्योहारों पर शिकायतें मिलती है,कि चालकों द्वारा नाव में जरूरत से अधिक सवारी बैठाकर गंगा की सैर कराई जाती है,लोगों से निर्धारित किराये से अधिक किराया वसूल किया जाता है। सवारियों से अधिक किराया वसूल नहीं किया जाये।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी मुक्ता सिंह व नाव संचालक,चालक मौजूद रहे।