हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में विगत दिनों गंगा में फेंकें युवती के शव व नालें में बहे मासूम बच्चें के शव का अभी तक कोई पता ना लगनें पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया और प्रशासन से बरामद करनें की मांग की। जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का शव गंगा में फेंकें जानें का वीडियो वायरल होने पर परिजनों ने सर्पदंश के चलते गंगा में बहाने की बात कही थी, परन्तु युवती की फांसी लगाने की बात सामने आने पर पुलिस ने गंगा में युवती का शव ढूंढ रही हैं,जो अभी तक नहीं मिला हैं।
उधर गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी शिवा का पांच दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है। गुस्साए बच्चे के परिजनों और मोहल्लेवासियों ने हंगामा किया।
उल्लेखनीय है कि पांच दिन पहले नगर में हुई मूसलाधार बारिश नई बस्ती निवासी संजय सैनी और बोबी देवी का इकलौता बेटा शिवा घर के बाहर खुले नाले में गिर कर लापता हो गया। जिसका अभी तक पता नहीं चल सका है।