News
खानें का बिल मांगनें पर रेस्टोरेंट संचालक को मारपीट कर किया घायल
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
नगर के एक रेस्टोरेंट पर खाना खानें के बाद बिल के रूपये मांगनें पर पांच दंबगों ने रेस्टोरेंट संचालक को सरिया मारकर घायल कर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ देहात के स्वर्ग आश्रम रोड़ स्थित महक रेस्टोरेंट पर तीन चार युवक आएं और खाना खाकर जानें लगें,जैसे ही रेस्टोरेंट संचालक रोहित ने खानें के पैसें मागें ,तो युवकों ने संचालक को मारपीट कर सरिया मारकर घायल कर दिया। मामलें में पुलिस ने चार युवकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की हैं।
3 Comments