खाना बनाते समय घर में लगी आगकांड़ में एक महिला की मौत , परिवार में मचा कोहराम
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2023/09/Screenshot_2023-09-04-12-27-47-32_7352322957d4404136654ef4adb645047E2-300x163.webp?resize=300%2C163&ssl=1)
हापुड़।
थाना धौलाना क्षेत्र में रविवार देर शाम एक घर में खाना बनाते समय आग लगने से दो महिलाओं सहित चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे, जिन्हें गंभीर हालत में दिल्ली रेफर कर दिया। सोमवार सुबह एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार धौलाना के गांव दौलतपुर डिग्री में रविवार की देर शाम एक घर में शिमला देवी गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी इसी दौरान चूल्हे के पास रखी जलनशील पद्धति से भरी प्लास्टिक की बोतल फट गई जिससे घर में मौजूद शिमला देवी, राहुल ,नीरज, रेनू बुरी तरह से झुलस कर घायल हो गए और पुलिस में फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही मिट्टी में पानी की सहायता से आग पर का काबू पा लिया। घायल हुए लोगों की हालत गंभीर को देखते हुए सभी को दिल्ली के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था।
सोमवार सुबह इलाज के दौरान दिल्ली अस्पताल में शिमला देवी की मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।