खाद्य कारोबारियों की समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन
हापुड़। खाद्य कारोबारीयों को आ रही समस्याओं का निस्तारण करे सरकार, फूड एक्ट में विसंगतियों के चलते अधिकारी कर रहे खाद्य व्यापारियों का उत्पीड़न, व्यापार मंडल नें मुख्य कार्यकारी अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम भारत सरकार नई दिल्ली को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी साक्षी शर्मा को दिया।
मंगलवार को उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश (पंजी) जिला हापुड़ द्वारा खाद्य सुरक्षा एवम मानक अधिनियम के अन्तर्गत व्यापरियों को आ रही समस्यायों को लेकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवम मानक प्राधिकरण (fssai) के नाम 11 सूत्रीय मांग पत्र उप जिलाधिकारी साक्षी शर्मा जी को दिया जिसमें मंडल ने मांग की केंद्र सरकार द्वारा सभी लाइसेन्स व रजिस्ट्रेशन को आजीवन किया जा रहा है अतः खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के लाइसेन्स व रजिस्ट्रेशन को आजीवन किया जाए व व्यापारी का सैंपल भरते समय स्टरलाइज सैंपल शिशिओ का प्रयोग किया जाए इसके साथ ही fssai द्वारा व्यापारियों को ट्रेनिंग के लिए कुछ प्राइवेट कंपनियों को ठेका दिया गया है जो सिर्फ पैसे लेकर सर्टिफिकेट जारी कर रहे है उन प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारी अपने आप को सरकारी अधिकारी बताकर व्यापारियों का शोषण भी करते है कोई भी टेक्निकल जानकारी ट्रेनिंग प्रोग्राम में नहीं दी जा रही है इसलिए व्यापारी उत्पीड़न का प्रतीक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट व्यवस्था को समाप्त करने की मांग की गई एवम अधिनियम की धारा 69 के अनुसार खाद्य सुरक्षा आयुक्त को शमन व्यवस्था लागू किए जाने के निर्देश भी दिए जाए जिससे अनावश्यक मुकदमों की कार्रवाई पर रोक लग सके व सेंट्रल लाइसेंस की दशा में केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के अलग-अलग विभाग बनाए गए हैं जिससे व्यापारी उत्पीड़न में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है अत एक ही विभाग को सभी कार्य सौंपी जाएं
ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष प्रदीप गर्ग (हाइड्रो वाले), नगर अध्यक्ष गौरव गोयल (तेल वाले), संरक्षक विजेंदर गर्ग (लोहे वाले), संरक्षक राजेंद्र सिंघल ( बालाजी टायर) लोहा उद्योग के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता जी, जिला उपाध्यक्ष संजय डाबर,जिला वरिष्ठ मंत्री विपिन सिंघल, जिला मंत्री मनीष सिंघल, कोषाध्यक्ष ऋषभ गर्ग, जिला संगठन मंत्री नितिन गर्ग, मीडिया प्रभारी दीपक बंसल,हापुड़ जिला कार्यकारिणी सदस्य यशपाल तनेजा, स्पर्श मंगल, लाईक अहमद आदि व्यापारी उपस्थित थे ।