हापुड़(अमित मुन्ना)।थाना बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं को प्रमुखता से हापुड़ उदय न्यूज में चलानें पर मामला संज्ञान में लेते हुए एसपी दीपक भूकर ने बाबूगढ़ थाना प्रभारी का ट्रान्सफर कर दिया।
एसपी दीपक भूकर ने बाबूगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र प्रकाश को हटाकर मॉनिटरिंग सेल में भेज दिया,जबकि पुलिस लाईन से अभिनव सिंह पुण्डीर को नया थाना प्रभारी तैनात किया हैं।
हापुड़ उदय न्यूज ने बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरियां व अन्य घटनाओं को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाए थे और प्रमुखता से प्रकाशित की थी।