News
कोर्ट मैरिज कर युवती ने जताई आनर कीलिंग की आंशका,दी तहरीर

कोर्ट मैरिज कर युवती ने जताई आनर कीलिंग की आंशका,दी तहरीर
, हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र निवासी एक युवती ने अपने पसंद के लड़के से कोर्ट मैरिज कर परिजनों से
आनर कीलिंग की आंशका जताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पिलखुवा मोहल्ला शुक्लान जटपुरा रोड निवासी मोनिका ने बताया कि उसने 12 जनवरी 2024 को अरविंद सिंह के साथ कोर्ट मैरिज किया था और अब वह अपने पति के साथ रहना चाहती हैं।
युवती ने आरोप लगाया कि उसके मामा मोनू कुमार और अन्य परिजन इस शादी से नाराज हैं। जिससे उन्हें आनर कीलिंग की सम्भावना है।
थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।