कॉलेज के बाहर से खाना मंगवानें को मना करने पर छात्रा ने की शिक्षका से बतनमीजी, एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र स्थित एक इंटर कॉलेज में स्कूल समय में कॉलेज के बाहर से खाना मंगवानें को मना करने पर छात्रा ने शिक्षका से बतनमीजी करते हुए थक्का देकर नीचे गिरा दिया। जिसकी तहरीर थाने में दी गई।
दिल्ली निवासी विनीता ने बताया कि वह गांव उपैड़ा स्थित एचएस इंटर कॉलेज में शिक्षिका हैं। कक्षा 12 की छात्रा सानिया को उसने बाहर से खाना मंगवाने के लिए मना कर दिया था। उसे समझाया गया, लेकिन उसने गाली गलौज शुरू कर दी। इसके बाद छात्रा ने अपने परिजनों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद परिजनों ने कालेज आकर छात्रा के परिजनों ने कॉलेज पहुंचकर शिक्षिक व कॉलेज स्टाफ के साथ अभद्रता कर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि छात्रा ने धक्का देकर शिक्षिका को गिरा दिया। शिक्षिका की तहरीर पर पुलिस ने छात्रा समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।