News
कॉलेज के बाहर लड़कियों से छेड़खानी व अश्लील हरकतें कर रहे मनचले को महिला पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
कॉलेज के बाहर लड़कियों से छेड़खानी व अश्लील हरकतें कर रहे मनचले को महिला पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के फ्री गंज रोड़ स्थित एकज्ञकॉलेज के बाहर लड़कियों से छेड़खानी व अश्लील हरकतें कर रहे मनचले को महिला पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दिया।
महिला थाना प्रभारी अरूणा राय ने बताया कि महिला थाने में तैनात महिला हेड कांस्टेबल रेशू अपनी टीम के साथ फ्रीगंज रोड स्थित एक कालेज के सामने एटीरोमियों चेकिंग कर रहीं थीं। इसी बीचम हिलाओं युवतियों पर अश्लील फब्तियां कसता हुआ दिखाई पड़ा। पुलिस टीम ने आरोपी को दबोच लिया। पूछता में आरोपी ने अपना नाम शिवम निवासी मोहल्ला मोती कॉलोनी मोदीनगर रोड बताया।