केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री से बोलें- गाजियाबाद से हापुड़ के मध्य रैपिड रेल का कार्य शीघ्र आरम्भ कराया जाएं- सांसद राजेन्द्र अग्रवाल

हापुड़। मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने आज शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से उनके संसद भवन स्थित कार्यालय में भेंट की तथा गाजियाबाद से सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत हापुड़ एक अन्य अत्यन्त महत्वपूर्ण नगर है तथा यह नगर जिला मुख्यालय होने के साथ ही आर्थिक संभावनाओं से भरा हुआ है। हापुड़ के महत्व का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट में लगभग 37 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव आये हैं।

सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने शहरी विकास मंत्री से कहा कि राष्ट्रीय राजधानी पर बढ़ते दवाब को कम करने तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सुगम एवं द्रुत आवागमन सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली से विभिन्न नगरों तक रैपिड रेल चलाने की परियोजनाँए बनाई गई थी। इस योजना के अंतर्गत कुल आठ परियोजनाओं का क्रियान्वयन दो चरणों में होना था।

इसमें प्रथम चरण में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ, दिल्ली गुड़गाँव-रिवाड़ी एवं दिल्ली-सोनीपत-पानीपत की परियोजना थी तथा दूसरे चरण में गाजियाबाद से हापुड़ सहित तीन अन्य परियोजनांए शामिल थीं। प्रथम चरण में दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरीडोर का निर्माण कार्य शीघ्र ही पूरा होने वाला है इसके लिए मैं क्षेत्र की जनता की तरफ से प्रधानमंत्री का तथा आपका हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ।

सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने शहरी विकास मंत्री से हापुड़ तथा निकटवर्ती क्षेत्रों के आर्थिक विकास को गति प्रदान करने के लिए गाजियाबाद से हापुड़ के मध्य रैपिड रेल का कार्य शीघ्र आरम्भ कराये जाने का अनुरोध किया।

Exit mobile version