किसान सम्मान निधि के नाम पर खातों से साइबर ठगों ने उड़ाए 40 हजार रुपए

किसान सम्मान निधि के नाम पर खातों से साइबर ठगों ने उड़ाए 40 हजार रुपए

हापुड़ ‌ । थाना सिंभावली क्षेत्र निवासी एक किसानों के खाते से साइबर ठगों ने किसान सम्मान निधि के नाम पर किसानों के खातों से 40 हजार रुपए उड़ा दिए।

सिंभावली के गांव माधापुर निवासी किसान बिजेंद्र त्यागी ने बताया कि दो दिन पहले उनके मोबाइल पर अनजान व्यक्ति का कॉल आया। जिसने अपने आप को बैंक शाखा का अधिकारी बताते हुए, खाते में किसान सम्मान निधि की रकम डालने की बात की। इस दौरान आरोपी ने उससे बैंक खाते के साथ ही अन्य कई जानकारी ले ली। जिसके कुछ ही देर बाद उसके खाते से 36 हजार रुपये की रकम निकाल ली गई। खाते से नकदी निकाले जाने का मैसेज मिलने पर उसे अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। वहीं गांव निवासी संदीप ने बताया है कि साइबर ठग ने उसके खाते में भी किसान सम्मान निधि डालने का झांसा दिया, जिसने उसके खाते से भी चार हजार रुपये निकाल लिए।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version