किसान के खेतों में काम करनें वालें नौकर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में एक किसान के खेतों में काम करनें वालें नौकर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार सिंभावली क्षेत्र के गांव सालारपुर के किसान महेंद्र सिंह के पास मध्यप्रदेश के जनपद शहडोल के गांव खमरिया का प्रीतम सिंह (38)सात साल से नौकरी करता आ रहा था, जो खेतीबाड़ी का काम करता था। शुक्रवार की रात को संदिग्ध दशा में मौत हो गई।
थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि मामलें में शव पोस्टमार्टम को भेजकर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।