किसानों की भूमि के फर्जी कागजात तैयार कर शातिर बदमाश कोर्ट में जमानत व फर्जी एकाउंट खोलनें का आरोप, एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी दो किसानों ने शातिर ठगों पर उनकी जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर विभाग राज्यों की अदालतों में जमानत करवानें व फर्जी बैंक एकाउंट खोलनें का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
देहात के गांव सीतादेई निवासी धर्मवीर सिंह व महावीर सिंह ने बताया कि ग्राम लालपुर तहसील जिला हापुड़ में उनकी कृषि भूमि है। उनकी जमीन की फर्जी फर्द बनवाकर तथा फर्जी वोटर आईडी व आधार कार्ड बनवाकर आरोपियों ने अपने फोटो लगाकर उनके नाम से विभिन्न न्यायालयों में कई अपराधों में जमानत ली हुई है। आरोपी फर्जी कागजात बनवाकर गंभीर आरोपों में बन्द अपराधियों की जमानत विभिन्न राज्यों में अपराधियों की जमानत दिला रहे हैं। उनकी फर्जी आईडी दाखिल कर सिडिकेट बैंक की शाखा टोल टैक्स आफिस कचहरी गाजियाबाद में फर्जी तरीके से खाता खोल रखा है। पीड़ित ने आरोपियों की तलाश कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।