कार्तिक पूर्णिमा मेला के मद्देनजर खाघ विभाग ने की दुकानों पर छापेमारी,भरे नमूने
कार्तिक पूर्णिमा मेला के मद्देनजर खाघ विभाग ने की दुकानों पर छापेमारी,भरे नमूने
हापुड़। कार्तिक पूर्णिमा मेला के मद्देनजर खाघ विभाग ने गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में दुकानों का निरीक्षण कर घी व धनिया पाउडर के तीन नमूने लिए।
खाद्य निरीक्षक सोवेंद्र सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को सामान की मूल्य सूची चस्पा करने, खाद्य पदार्थ ढक कर बेचने, खाद्य रंगों का नियम और मानक के अनुसार ही प्रयोग करने का निर्देश दिया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी गंगवार ने बताया कि स्याना रोड पर स्थित जेके ट्रेडर से घी, – चौधरी स्टोर से वनस्पति घी का नमूना लिया गया। इसके अलावा गांव अठसैनी में हाईवे किनारे स्थित मुस्तफा संभल ढाबे से खुले धनिया पाउडर का नमूना लिया गया है। ढाबा संचालक को साफ व्यवस्था के लिए नोटिस भी जारी किया गया।