कांवड़ यात्रा : नेशनल हाईवे पर आठ जुलाई से 17 जुलाई तक वाहनों का रूट डायवर्जन ,प्लान तैयार
हापुड़।
कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के मद्देनजर जनपद में आठ जुलाई से 17 जुलाई तक वाहनों की हाईवे 9 पर प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। केवल आवश्यक वाहनों को ही जाने की अनुमति होगी। इसके लिए पूरा रूट प्लान तैयार कर लिया गया है।
एएसपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि 4 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा के मद्देनजर रूट डायवर्जन किया गया है।
भारी वाहनों के लिए प्लान (आठ जुलाई से रात्रि 8 बजे से 17 जुलाई 12रात्रि बजे तक )
रूट डायवर्जन प्लान ऐसा होगा
- दिल्ली से मुरादाबाद/ बरेली जाने वाला यातायात-
दिल्ली व जनपद गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद , बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन लाल कुआं से दादरी, सिकंदराबाद तथा डासना से पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए दादरी जी०टी० रोड उतरकर सिकदराबाद, जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जायेगें। यदि कोई भारी वाहन किसी कारण डासना से छिजारसी टोल प्लाजा पर आता है तो ऐसे वाहनो को यू टर्न कराकर वापस पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर भेजा जायेगा। हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली एन.सी.आर से आकर मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर हरिद्वार व देहरादून की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन छिजारसी टोल प्लाजा से निजामपुर फ्लाई ओवर, सोना पम्प फ्लाई ओवर, ततारपुर चौराहा, टियाला अन्डर पास से किठौर, परिक्षितगढ मवाना, बहसूमा होते हुए गन्तव्य को जायेंगे।
मेरठ से मुरादाबाद जाने वाला यातायातः- मेरठ वाया मवाना रोड मीरापुर बैराज, बिजनौर कोतवाली देहात नगीना धामपुर, कांठ, छजलैट होते हुये मुरादाबाद को जायेगें।
मुरादाबाद व उतराखण्ड (जनपद-उयम सिंह नगर, अलमीडा, नैनीताल) से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाला यातायातः-
(क) मुरादाबाद वाया छजलैट, कांठ, धामपुर नगीना कोतवाली देहात, बिजनौर मीरापुर बैराज, मदाना, परिक्षितगढ किठोर टियाला अन्डर पास ततारपुर चौराहा सोना फ्लाई ओवर निजामपुर फ्लाई ओवर छिजारसी टोल प्लाजा होते हुये गाजियाबाद, दिल्ली को जायेगा।
(ख) मुरादाबाद से दिल्ली गाजियाबाद की ओर जाने वाले यातायात को जनपद मुरादाबाद से वाया संभल, बबराला, नरौरा, डिबोई, बुलन्दशहर, सिकदराबाद होते हुये गाजियाबाद, दिल्ली को जायेगा।
गजरौला से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात –
गजरौला चौपला से वाया मण्डी धनौरा, चाँदपुर, हल्दोर, बिजनौर मीरापुर बैराज मवाना, परिक्षित गढ किठोर टियाला अन्डर पास ततारपुर चौराहा सोना फ्लाई ओवर निजामपुर फ्लाई ओवर छिजारसी टोल प्लाजा होते हुये गाजियाबाद, दिल्ली को जायेगा।
मेरठ से दिल्ली, गाजियाबाद की ओर जाने वाला वाहन टियाला, ततारपुर चौराहा होते हुये सोना फ्लाई ओवर, निजामपुर फ्लाई ओवर, छिजारसी टोल प्लाजा होते हुये गाजियाबाद, दिल्ली को जायेगा।
डायवर्जन छोटे व हल्के वाहन
दिल्ली से मुरादाबाद, बरेली जाने वाला यातायात-
दिल्ली व जनपद गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद,बरेली की ओर जाने वाले छोटे वाहन डासना से पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए दादरी जी०टी० रोड
उतरकर सिकदराबाद, जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जायेगें। 2- हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली एन.सी.आर. से आकर मेरठ, मुनगर, सहारनपुर हरिद्वार व देहरादून की ओर जाने वाले सभी प्रकार के छोटे वाहन छिजारसी
टोल प्लाजा से निजानपुर फ्लाई ओवर सोना पम्प फ्लाई ओवर, ततारपुर चौराहा, टियाला अन्डर पास से किठौर होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगें।
मेरठ से मुरादाबाद जाने वाला यातायातः- मेरठ वाया मवाना रोड मीरापुर बैराज, बिजनौर कोतवाली देहात नगीना धामपुर कांट छजलैट होते हुये मुरादाबाद को जायेगे।
-मुरादाबाद व उतराखण्ड (जनपद-उधम सिंह नगर, अलमोडा, नैनीताल) से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात-
(क) मुरादाबाद वाया छजलैट, कांठ, धामपुर नगीना कोतवाली देहात, बिजनौर बैराज मीरापुर भवाना, परिक्षित गढ किठोर टियाला अन्डर पास ततारपुर चौराहा सोना फ्लाई ओवर निजामपुर फ्लाई ओवर छिजारसी टोल प्लाजा होते हुये गाजियाबाद, दिल्ली को जायेगा। (ख) मुरादाबाद से दिल्ली गाजियाबाद की ओर जाने वाले यातायात को जनपद मुरादाबाद से वाया संभल, बबराला, नरौरा, डिबोई, बुलन्दशहर सिकदराबाद होते हुये गाजियाबाद दिल्ली को जायेगा।
6-गजरौला से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात- गजरौला चौपला से वाया मण्डी धनौरा चाँदपुर, हल्दोर, बिजनौर, मीरापुर बैराज, मवाना, परिक्षितगढ, किठौर टियाला अन्डर पास ततारपुर चौराहा सोना फ्लाई ओवर निजामपुर फ्लाई ओवर छिजारसी टोल प्लाजा होते हुये गाजियाबाद, दिल्ली को जायेगा। 6-मेरठ से दिल्ली, गाजियाबाद की ओर जाने वाला वाहन टिवाला, ततारपुर चौराहा होते हुये सोना फ्लाई ओवर, निजामपुर फ्लाई ओवर, छिजारसी टोल प्लाजा होते हुये गाजियाबाद, दिल्ली को जायेगा।
आजघाट से जल लेकर अमरोहा, मुरादाबाद , रामपुर , बरेली की ओर जाने वाले कॉवडिये ब्रजघाट की तरफ की सड़क होते हुए अमरोहा की ओर एन0एच0-0 की निर्धारित लेन से जायेंगे। डिवाईडर की दूसरी तरफ (ब्रजघाट आरती स्थल से दूसरी तरफ बायें) लेन पर आने जाने वाले हल्के व आवश्यक सेवा वाले वाहन ही
B-अजघाट से जल उठाकर हापुड, मेरठ, बागपत, बुलन्दशहर की ओर जाने वाले कॉवडिये ब्रजघाट से एन0एच0 9 की निर्धारित पटरी (ब्रजघाट से हापुड की तरफ बायी सडक) से जायेंगे। डिवाईडर की दूसरी तरफ आने जाने वाले हल्के व आवश्यक सेवा वाले वाहन ही चलेंगे।
- दिल्ली गाजियाबाद, हापुड की ओर से आकर अमरोहा, मुरादाबाद की ओर जाने वाले छोटे व आवश्यक सेवा वाले वाहन ब्रजघाट में आकर पलवाडा चैक पोस्ट बैरिकेडिंग से होते हुए दाहिनी लेन पर चलेंगें । मेरठ से बुलन्दशहर की ओर जाने वाले हल्के / छोटे वाहन टियाला, ततारपुर चौराहा होते हुये सोना फ्लाई ओवर से निर्धारित लेन (दाहिनी ओर) मे आने जाने वाले मार्ग से होकर बुलन्दशहर जायेंगे।
बुलन्दशहर से मेरठ की ओर जाने वाले हल्के / छोटे वाहन सोना फ्लाई ओवर, ततारपुर चौराहा, टियाला से होकर मेरठ जायेंगे।