कांग्रेस ही सुनती है देशवासियों के मन की ब ात: विदित चौधरी
हापुड़(अमित अग्रवाल )।
जिला कांग्रेस कमेटी ने आज सेवा सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत हापुड़ जिले के कुचेसर गांव में राष्ट्रीय महासचिव व प्रभारी उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू द्वारा भेजी गयी करोना दवाईया वितरित की व साथ ही ग्राम प्रधानों व बीडीसी सदस्यों को शुभकामना पत्र बांटे ।
कार्यक्रम में प्रधान प्रदीप शर्मा ,बीडीसी सदस्य राजकुमार शर्मा का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव विदित चौधरी रहे व साथ में प्रदेश सचिव व प्रभारी हापुड़ शमीम अय्युब,प्रदेश सचिव डा शोएब, अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी ने की ।
ग्रामीणो से बात करते हुए प्रदेश महासचिव विदित चौधरी ने कहा कांग्रेस पार्टी जब भी देश में संकट आया है जनता के साथ खड़ी दिखाई दी है हमेशा जनता के मन की सुनी है और उसका समाधान किया है जैसा की आप देख रहे है आज करोना में केन्द्र व प्रदेश सरकार पूरी तरह से विफल हो गयी है वही दूसरी तरफ़ कांग्रेस पार्टी पूरे देश में इलाज व दवाईया मुहय्या करा रही है और जहां कहीं भी किसी को ओक्सिजन,अस्पताल में बैड ,खाना आदि की जरुरत है कांग्रेस कार्यकर्ता वहां उनकी मदद कर रहे हैं और अपना पूरा सहयोग कर रहे है, वेक्सीनेशन का काम जिस गति से चल रहा है उस गति से उसको पूरा होने में चालीस साल लग जायेंगे कांग्रेस पार्टी की मांग है की एक करोड़ लोगों को रोज वेक्सीन लगे और बिना भेदभाव के हर उम्र के लोगों को लगे जिस्से की देश की जनता को बचाया जा सके ।
वहीं सरकार का हटधर्म देखिये आज हमारे किसान भाईयों को बॉर्डर पर बैठे 200 दिन से ज्यादा हो गये परंतु सरकार का कोई मन्त्री उनसे बात करने को तैयार नही जब किसान भाई कह रहे है की बिल किसान विरोधी है तो सरकार अपनी जिद पर क्यू अड़ी है क्युंकि यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है जिसका मक्सद आम आदमी को कमजोर करना है और पूंजीपतियों की तिजोरी भरना है।। अब समय आ गया है इस सरकार को बदलने का और प्रदेश को फिर से खुशहाल बनाने का ।।
कार्यक्रम में इरफ़ान सभासद,अमित कुमार ऐडवोकेट ,मन्जू गहलोत,विकास त्यागी,राज सिंह गुर्जर,जावेद,सचिन गोस्वामी,अबुज़र, आकाश त्यागी,आज़ाद सैफी,सल्मुद्दीन,मुन्फत हयात ,सागर,सुनील आदि मौजूद थे।
8 Comments