कश्मीर के युवक ने गढ़ की युवती से दोस्ती तोड़ने पर दी जान से मारने की धमकी, एफआईआर दर्ज
कश्मीर के युवक ने गढ़ की युवती से दोस्ती तोड़ने पर दी जान से मारने की धमकी, एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र निवासी एक युवती ने सोशल मीडिया पर कश्मीर के युवक से हुई दोस्ती के बाद उसकी हरकतों से परेशान होकर दोस्ती तोड़ने पर आरोपी पर छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
गढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने बताया कि करीब दो साल पहले उसकी दोस्ती जम्मू कश्मीर जनपद उधमसिंह नगर निवासी जीवन सिंह से हो गई थी। करीब एक साल से उसकी जौवन सिंह से कोई भी बात नहीं हुई है, जिससे नाराज होकर वह दोनों भाइयों को मोबाइल पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने के साथ ही उसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता आ रहा है। युवती का आरोप है कि वह गुरुवार की किसी
घरेलू सामान खरीदने गढ़ को आ रही थी। रास्ते में बदरखा वाले हाइवे पुल के पास शाम करीब चार बजे जीवन सिंह रास्ते में मिल गया। जो जबरन उसे पकड़ते हुए छेडखानी करने लगा और विरोध करने पर गाली गलौज एवं मारपीट करते हुए कपड़े तक फाड़ दिए। चीखने चिल्लाने पर रास्ते में जा रहे गांव के ही कई युवक वहां आ गए, जिन्होंने जैसे तैसे उसे छुड़ाकर आरोपी को खदेड़ दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।