News
करंट की चपेट में आनें से युवक की मौत
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना धौलाना क्षेत्र में घर में इन्वेटर का तार सही कर रहे एक युवक की कंरट लगनें से दर्दनाक मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया ।
जानकारी के अनुसार धौलाना निवासी
गौरव सोम (20) रक्षाबंधन के दिन सोमवार को इन्वेटर का तार सही कर रहा था, तभी उसे कंरट लग गया।जिससे वह झुलस कर बेहोश हो गया। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत होने से परिवार मे कोहराम मच गया और गांव मे मातम पसर गया।