कमीश्नर, डीएम ने गांवों में जाकर वितरित किया नि:शुल्क राशन,नगर पालिका का किया ओचक निरीक्षण
हापुड़(अमित मुन्ना)।
मेरठ कमीश्नर सुरेन्द्र सिंह ने डीएम अनुज सिंह के साथ नगर पालिका परिषद हापुड़ में पहुंचकर कार्यालयों का औचक निरीक्षण भी किया ।
उन्होंने नगर पालिका में स्थापित पुस्तकालय में किताबों के रखरखाव एवं कमरों की रंगाई पुताई हेतु संबंधित को निर्देशित किया। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि नगर पालिका परिषद में अनावश्यक रूप से फैले हुए तारों को भी सुव्यवस्थित ढंग से कराया जाए तथा नगर पालिका परिषद हापुड़ में दीवारों पर लिखें स्लोगन को भी दोबारा से लिखने हेतु निर्देश दिए।
इससे पूर्व प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के शुभारंभ के अवसर पर जनपद हापुड़ में समस्त 399 राशन वितरण की दुकानों पर अन्न महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अन्न महोत्सव कार्यक्रम को भव्य एवं सुव्यवस्थित रूप से आयोजित कराये जाने के लिए की गई व्यवस्थाओं का मंडलायुक्त मेरठ सुरेंद्र सिंह, जिलाधिकारी अनुज सिंह ने नगर क्षेत्र में आवास विकास, ग्राम असौड़ा, टियाला, ग्राम गोहरा आलमगीरपुर में स्थापित राशन वितरण दुकानों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
इस अवसर पर उपस्थित कार्डधारकों से भी राशन डीलर द्वारा प्रति यूनिट से पूर्ण राशन दिए जाने के संबंध में भी जानकारी ली गई। जिसमें सभी कार्डधारकों द्वारा किसी प्रकार कि कोई समस्या प्रकाश में नही लायी गयी तथा पूर्ण राशन मिलना बताया गया। राशन डीलर से योजना के अंतर्गत उपलब्ध कराए गए बैग के संबंध में जानकारी हासिल करते हुए निर्देशित किया गया कि उपलब्धता के अनुसार कार्डधारकों को नए बैग में ही राशन वितरण किया जाए। राशन वितरण की दुकानों पर आयोजित कार्यक्रम में साज सज्जा कराते हुए जनपद के नोडल अधिकारी, जनप्रतिनिधियों के द्वारा कार्डधारकों को निःशुल्क राशन वितरण किया गया। .प्रधानमंत्री जी द्वारा आज योजना के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की व्यवस्था भी सुनिश्चित करायी गई है।
. जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी राशन की दुकानों पर नामित नोडल अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया जाए।
. आज राशन की प्रत्येक दुकान से कम से कम 100 लाभार्थियों को निःशुल्क राशन वितरण कराया गया। राशन वितरण कार्यक्रम में कोविड नियमों का भी पालन सुनिश्चित कराया गया।
इस दौरान सांसद कांता कर्दम राज्य सभा, विधायक हापुड़ विजयपाल आढ़ती, गढ़मुक्तेश्वर कमल मलिक कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सुरेंद्र सिंह, जिलाधिकारी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव, अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार,जिला सूचना अधिकारी रंजना शर्मा एवं जनप्रतिनिधियों सहित सभी लाभार्थी मौजूद रहे।
6 Comments