कमिश्नर ने किया उत्तर भारत के प्रमुख कार्तिक मेलें का उद्घाटन , अधिकारियों को दिए निर्देश
हापुड़।
मेरठ मंडल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने गुरुवार को गंगा तट पर लगाया जाने वाला कार्तिक गढ़मुक्तेश्वर मेले का विधिवत उद्घाटन किया।
कमिश्नर ने बताया कि मेले को प्लास्टिक मुक्त रखा गया है जाम ना लगने की पूरी तैयारी की गई है मेले की ड्रोन से निगरानी की जा रही है संपूर्ण मेले में साफ सफाई के पूरी व्यवस्था की गई है ।
उन्होंने बताया कि यह पौराणिक मेला है पुलिस अधीक्षक व जिला अधिकारी सुरक्षा से समझौता न करें कोई भी संदिग्ध व्यक्ति मेला परिसर में घूमता हुआ ना दिखाई दे कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होनी चाहिए पुलिस श्रद्धालुओं को सुरक्षा भी प्रदान करें अग्नि सुरक्षा के पूरे इंतजाम होने चाहिए ।
स्वास्थ्य की दृष्टि से भी हमें बहुत सचेत रहना है डेंगू बहुत तेजी से पैर पसार रहा है हमें प्रयास करना है कि डेंगू का कोई केस ना मिले मेले में एंटी लारवा का छिड़काव कराते रहें कीटनाशक दवाइयों की उपलब्धता रहे l श्रद्धालुओं को मेले में निशुल्क दवाइयां उपलब्ध हो ।
कमिश्नर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की एलईडी वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा आरती स्थल पर दीप जलाकर गंगा मैया की आरती की।
इस मौकें पर ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर, विधायक गढ़मुक्तेश्वर हरेन्द्र चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नगर, डीएम प्रेरणा शर्मा, सीडीओ प्रेरणा सिंह, वीसी डॉ नितिन गौड़,एसपी अभिषेक वर्मा अभिषेक वर्मा, एएसपी राजकुमार अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।