देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार बेहद तेज है, इससे देश में स्थिति भयावह होती जा रही है। पिछले 24 घंटों में 1.15 लाख से अधिक नए मरीज मिले हैं। ऐसे में सावधानी बरतते हुए दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विद्यालयों, विश्वविद्यालयों और सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। कुछ राज्यों ने यह निर्देश अनिश्चित काल तक के लिए दिए हैं, वहीं अन्य राज्यों ने कुछ समय के लिए कक्षाओं को निलंबित किया है। आज हम आपको 4 राज्यों में जारी दिशा-निर्देशों के बारे में बताने जा रहे हैं। पढ़िए…