कचहरी हत्याकांड के बाद एसपी ने जनपद में 13 इंस्पेक्टरों सहित 22 पुलिसकर्मियों को किया इधर से उधर
हापुड़।
एसपी दीपक भूकर ने 13 इंस्पेक्टरों सहित 22 पुलिसकर्मियों के तबादले किए हैं। कोतवाली देहात प्रभारी संजय पांडेय को हापुड़ कोतवाली प्रभारी नियुक्त किया है।
कचहरी के बाहर हुई हत्या के बाद कोतवाली प्रभारी सोमवीर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया था। जिसके बाद गुरुवार की देर शाम एसपी ने 13 निरीक्षक के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया। एसपी दीपक भूकर ने कोतवाली देहात प्रभारी संजय पांडेय को हापुड़ नगर कोतवाली प्रभारी बनाया है। जबकि एसपी पेशकार शीलेष यादव को थाना देहात प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा धारा सिंह को अतिरिक्त निरीक्षक थाना हापुड़ नगर बनाया गया है।
इनके कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव जबकि अतिरिक्त निरीक्षक हापुड़ नगर सुरेंद्र सिंह को अपराध शाखा भेजा गया है। प्रोन्नति पाने वालों में शामिल जदीद चौकी प्रभारी अमित सिंह को अतिरिक्त गढ़ निरीक्षक बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात दिलीप सिंह बिष्ट को प्रभारी मानिरिटिंग सेल बनाया गया है। निरीक्षक कैलाशचंद को वाचक पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। चौकी प्रभारी समाना शिव कुमार को अतिरिक्त निरीक्षक बाबूगढ़ बनाया गया है। अतिरिक्त निरीक्षक बाबूगढ़ हेम सिंह सैनी को डीसीआरबी प्रभारी बनाया गया है।
निरीक्षक अनुज कुमार को थाना धौलाना से अपराध शाखा, कपूरपुर थाने से निरीक्षक रजनी वर्मा को अपराध शाखा भेजा गया है। निरीक्षक उपदेश कुमार को अतिरिक्त निरीक्षक पिलखुवा बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात दरोगा को विनोद कुमार को दोयमी चौकी प्रभारी । दरोगा रामकिशोर सिंह को थाना कपूरपुर, दरोगा राहुल शिशौदिया को प्रभारी चौकी कचहरी बनाया गया है।
गढ़ कोतवाली में तैनात एसएसआई सतवीर सिंह को प्रभारी चौकी जदीद नियुक्त किया गया है। थाना कपूरपुर में तैनात दरोगा प्रकाश चंद्रा को चौकी प्रभारी समाना नियुक्त किया गया है। जबकि दरोगा अजीत को बाबूगढ़, दोयमी चौकी प्रभारी राहुल कौशिक को एसओजी भेजा गया है। वहीं दो कांस्टेबल चांदवीर और प्रदीप कुमार को पुलिस लाइन से न्यायालय सुरक्षा में नियुक्त किया गया है।
8 Comments