fbpx
ATMS College of Education Menmoms
News

ऑनलाइन उपस्थिति का शिक्षकों ने किया विरोध , मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग के जिलाध्यक्ष अशोक कश्यप के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षिकों ने डिजिटाइजेशन ,ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।

जिला अध्यक्ष. अशोक कश्यप ने कहा कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा 8 जुलाई से पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन/ऑनलाइन उपस्थिति देने का आदेश निर्गत किया गया है जो कि तुगलकी फरमान है। विभागीय अधिकारी वातानुकूलित कक्ष में बैठकर बिना जमीनी हकीकत जाने ही इस प्रकार के अव्यवहारिक आदेश करते रहते हैं जिनमे आने वाली व्यवहारिक कठिनाइयों को दूर किए बिना उसको लागू करा पाना संभव ही नहीं है।

जिला कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार त्यागी ने कहा कि प्रदेशीय नेतृत्व द्वारा कई बार महानिदेशक स्कूल शिक्षा को ज्ञापन सौंपकर डिजिटाइजेशन से जुड़ी मौलिक समस्याओं को दूर करने की मांग की गई तथा 14 मार्च 2024 को महानिदेशक स्कूल शिक्षा कार्यालय में धरना भी किया गया था। तब महानिदेशक द्वारा संगठन के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया गया था कि डिजिटाइजेशन से जुड़ी मौलिक समस्याओं के निस्तारण के पश्चात ही इसे लागू किया जाएगा। किंतु मांगे पूरी नहीं की गई।

जिला संगठन मंत्री मोहर सिंह ने कहा कि विभागीय अधिकारी दमन पूर्वक डिजिटाइजेशन/ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था लागू करना चाहते हैं जिसका संगठन पुरजोर विरोध करता है। जिला संयुक्त महामंत्री आदर्श गोयल व मंत्री विवेक जैन ने कहा कि महासंघ विभागीय व सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग रहकर छात्र हित व शिक्षा हित में इस आदेश का बहिष्कार कर रहा है।

जिला कोषाध्यक्ष संजय सक्सेना. और ब्लॉक अध्यक्ष अरुण सिसोदिया ने कहा कि प्रमुख समस्याओं का समाधान किये बिना ही विभागीय अधिकारियों द्वारा भय का वातावरण बनाकर डिजिटाइजेशन /ऑनलाइन उपस्थिति (फेस रिकग्निशन) की व्यवस्था केवल बेसिक शिक्षा विभाग में ही लागू की जा रही है। इससे पूरे प्रदेश का शिक्षक समाज स्वयं को अपमानित एवं ठगा महसूस कर रहा है। शिक्षकों में शासन व विभाग के प्रति व्यापक आक्रोश है।
ज्ञापन सौंपने वालों में . मीडिया प्रभारी मनोज पाल गढ़ ब्लॉक अध्यक्ष रवि भूषण, अरुण सिसोदिया सरजीत सिंह सोनू सिंह संदीप पाटिल ज्योति चौधरी रीता भाटी, राजकुमार शर्मा, मनवीर सिंह टेकचंद जी, अध्यक्ष बिजेंद्र नवीन त्यागी हरेंद्र पाल बृजपाल जानी चौधरी संगी आनंद सैनी ता शीतल ममता रेनू कुसुम लता शिल्पी रजनी मोनिका प्रतिभा शर्मा अंशु त्यागी सुधा वाला रंजू सिंह कोकिला यादव मोहिनी मधुबाला पूजा कैलाश जी अरुण कुमार विवेक जैन सुमित आदि शिक्षक ज्ञापन देने में सम्मिलित थे

Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page