एस. एस.वी. डिग्री कॉलेज के प्रोफेसरडॉ सुबोध शर्मा सहित अन्य शिक्षकों ने हासिल की भारत सरकार से पेटेंट उपलब्धि, शिक्षकों ने दी बंधाईयां
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड क्षेत्र के दो शिक्षकों डॉक्टर सुबोध शर्मा एवं डॉक्टर दीपक शर्मा ने ” ए डिवाइस फॉर मॉनिटरिंग स्ट्रेस एंड मेंटल हेल्थ ऑफ एंड इंडिविजुअल एट ए वर्कप्लेस” नामक शीर्षक पर पेटेंट उपलब्धि हासिल की।
डॉ सुबोध शर्मा वर्तमान में एसएसवी पी जी कॉलेज हापुड मे भौतिकी विभाग मे एसोसिएट प्रोफेसर एवं डॉ दीपक शर्मा एसआरएम यूनिवर्सिटी मोदीनगर में कम्प्यूटर साइंस विभाग मे कार्यरत हैं।
दोनों शिक्षकों का पूर्व में भी रिसर्च के क्षेत्र में काफी योगदान रहा है।
डॉक्टर सुबोध शर्मा ने बताया कि आज के समय में तकनीक एवं विज्ञान यह दो ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें नित्य प्रतिदिन नए-नए आविष्कार हो रहे है। उन्होने बताया कि उनका यह शोध कार्य स्थानों पर कार्यरत कर्मचारियों की मनोदशा तकनीकी रूप से सुधारने का एक प्रयास है।
डॉ दीपक शर्मा ने बताया कि उन्होंने यह उपलब्धि एक पूरी रिसर्च टीम के सहयोग से हासिल की है। इस शोध को भारत सरकार के पेटेंट जनरल द्वारा अधिकृत करने पर हापुड़ वासियों ने दोनों शिक्षकों को शुभकामनाएं एवं बधाइयां व्यक्त की।
4 Comments