fbpx
ATMS College of Education
News

एस. एस. वी. इण्टर कॉलेज में लगी भारत पाकिस्तान विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की जनपदीय प्रदर्शनी


हापुड़। एस. एस. वी. इण्टर कॉलेज हापुड़ में भारत पाकिस्तान के विभाजन के समय भीषण जनसंहार के सम्बन्ध में “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस 1947 जनपदीय प्रदर्शनी जिला हापुड़” लगाई गई। इस कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार जिला प्रशासन हापुड़ द्वारा जनपद की प्रदर्शनी का उत्तरदायित्व एस. एस. वी. इण्टर कॉलेज हापुड़ को सौंपा गया था। जिसमें विभाजन की विभीषिका से संबंधित चित्रों और लेख से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई है। जिसका निरीक्षण हापुड़ नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी व उपजिलाधिकारी मनोज कुमार एवं जिला विद्यालय निरीक्षक हापुड़ प्रवीण कुमार उपाध्याय ने किया। प्रातः कक्षा 12 वी की छात्रा सपना ने भगत सिंह के विचार छात्रों के समक्ष प्रस्तुत किये, उन्होंने कविता में कहा कि “जो बनकर ज्वाला धधक उठे।” तथा”वह बालक जब नाबालिग था, जलता अंगारा था।”
कार्यक्रम के उपरान्त हापुड जनपद के उन लोगों को भी सम्मानित किया गया जिनके परिजन इस विभाजन विभीषिका के शिकार हुए थे। सम्मानित व्यक्तियों में प्रवीण सेठी, मनमोहन छाबड़ा, लेखराज अनेजा, संजय डाबर, याशपाल तनेजा, कपिल मुंजाल, रोशन खरबंदा, विनय अरोड़ा एवं सतपाल तरीका आदि थे।
प्रदर्शनी में प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग के साथ विशेष सहयोग विद्यालय के परीक्षा प्रभारी प्रवक्ता वी. डी. शर्मा , विद्यालय के मीडिया प्रभारी कृष्ण पाल, चीफ प्रॉक्टर डॉ० कपिल बिसला, क्रीड़ा प्रभारी सोमेंद्र सिंह ने प्रदान किया।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page