एसपी सहित सभी थाना प्रभारी सड़कों पर उतरें कोविड गाईडलाईन का पालन करवानें, लाउडस्पीकर से कर रहे हैं जागरूक

हापुड़/देहात/ पिलखुवा (अमित मुन्ना/अनूप सिन्हा)।
जनपद में अनलॉक होते ही सड़कों पर उतरी भीड़ को देखते हुए एसपी सहित थाना प्रभारियों ने कोरोना महामारी को फैलनें से रोकनें के लिए सड़कों पर गुरुवार को उतरें। अधिकारियों ने लाउडस्पीकर व अन्य माध्यम से लोगों को कोविड गाईडलाईन का पालन करवानें की अपील की।
जानकारी के अनुसार हापुड़ जनपद में 600 कोरोना केस से कम होनें पर डीएम ने हापुड़ को सुबह 7 से शाम 5 बजें तक शर्तों के साथ अनलॉक कर दिया था।
अनलॉक होतें ही सड़कों पर उमड़ी भीड़ को देखकर एसपी नीरज जादौन ने स्वयं सडकों पर उतरकर लोगों से गाईडलाईन का पालन करनें की अपील की।
हापुड़ थाना प्रभारी सोमवीर सिंह,पिलखुवा थाना प्रभारी सुबोध सक्सेना व देहात प्रभारी उत्तम सिंह राठौड़ ने भी लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक कर कोरोना गाईडलाईन का पालन करनें की अपील की।

Exit mobile version