एसपी ने हापुड़ कोतवाल सहित 7 इंस्पेक्टर व तीन दरोगाओं को किया इधर से उधर
हापुड़। एसपी अभिषेक वर्मा ने जनपद की कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के लिए हापुड़ कोतवाल सहित 7 इंस्पेक्टर व तीन दरोगाओं को इधर से उधर
किया है।
एसपी अभिषेक वर्मा ने हापुड़ कोतवाल नीरज कुमार को पीआरओ और हापुड कोतवाल पीआरओ रघुराज सिंह को नियुक्त किया है।
थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक पटनीश को एसओजी प्रभारी और थाना हाफिजपुर प्रभारी विजय गुप्ता को थाना प्रभारी बाबूगढ़, थाना कपूरपुर प्रभारी आशीष कुमार को थाना प्रभारी हाफिजपुर, थाना देहात के उप निरीक्षक अवनीश शर्मा को थाना प्रभारी कपूरपुर बनाया है। इसी के साथ
देहात थाना प्रभारी महेंद्र सिंह को क्राइम ब्रांच ट्रांसफर करते हुए थाना प्रभारी बहादुरगढ़ निरीक्षक सुरेश को देहात थाना प्रभारी, साइबर थाने पर तैनात निरीक्षक अरविंद चौधरी को प्रभारी निरीक्षक थाना बहादुरगढ़ और अपने वाचक रहे निरीक्षक प्रभाकर केंतुरा को प्रभारी निरीक्षक पिलखुवा बनाया है।