एसपी ने गाना गाकर पुलिस वालों के साथ खेली होली, फिल्मी गानों पर जमकर नाचे एसपी सहित पुलिसकर्मी
हापुड़ ।
गुरुवार को पुलिस लाइन में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में एसपी सहित पुलिस कर्मी होली के गीतों पर थिरकते नजर आए। इस दौरान एसपी अभिषेक वर्मा ने गाने गाकर समा बांधा। साथ ही पुलिस कर्मियों के साथ कीचड़ में होली खेली।
पुलिसकर्मियों ने गुरुवार को पुलिस लाइन में पुलिस के जवानों ने जमकर रंग गुलाल खेला। इन लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया और गीतों की धुन पर जमकर नाचे। सुबह पुलिस लाइन परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। वहीं उसके बाद होली का रंग थानों में भी खूब उड़ा।
थाना परिसर में भी पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने एसपी अभिषेक वर्मा और एएसपी मुकेश मिश्र के साथ होली खेली। एक दूसरे को रंग लगाकर बधाई दी। घंटों तक फिल्मी सांग्स और रंगों की बुहार के साथ सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने होली खेली।
एसपी अभिषेक वर्मा के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने रंग बरसे भीगे चुना वाली गाने पर जमकर डांस किया। होली के इस मौके पर एसपी ने पुलिस कर्मियों को कहा कि वे पुलिस के स्लोगन आमजन में विश्वास व अपराधियों में डर को ध्यान रखते जिम्मेदारी निभाएं।
4 Comments