एसपी आफिस में रार, मारपीट के बाद प्रधान लिपिक ने दरोगा पर दर्ज करवाई एफआईआर,मचा हड़कंप
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र स्थित एसपी आफिस में तैनात प्रधान लिपिक व दरोगा में मारपीट हो गई। पीड़ित ने दरोगा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है।
उपनिरीक्षक प्रधान लिपिक अरविंद कुमार ने बताया कि चार जुलाई को वह प्रधान लिपिक शाखा में बैठकर सरकारी कार्य कर रहा था। इसी बीच उप निरीक्षक लिपिक विकास शर्मा ने उसे फोन कर गाली गलौज कर दी। गुस्से में कार्यालय पहुंचे आरोपी ने सभी लिपिकों एवं कर्मियों से बाहर चले जाने को कहा। इस पर
केवल राकेश बाबू शाखा से बाहर चले गए। इसके बाद आरोपी ने गाली गलौज कर उसकी पिटाई की। इतना ही नहीं आरोपी ने उसकी मेज पर रखे राजकीय सरकारी डाक को भी अस्त व्यस्त कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर चला गया।
आरोपी के इस कृत्य से उसके सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। इसके बाद भी आरोपी उसे लगातार फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। जबकि आरोपी को निलंबित करने के बाद 28 जून को कार्यमुक्त भी कर दिया गया था।
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि प्रधान लिपिक की तहरीर पर उपनिरीक्षक लिपिक विकास शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कराई जा रही है।