fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

एसएसवी कालेज में आयोजित हुई नयी शिक्षा नीति 2020: उच्च शिक्षा क्षेत्र में क्रियान्वयन पर कार्यशाला


हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)। एस0एस0वी0 काॅलिज हापुड में ‘‘नयी शिक्षा नीति 2020: उच्च शिक्षा क्षेत्र में क्रियान्वयन” के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का जूम प्लेटफॉर्म पर आयोजन किया गया। कार्यशाला में महाविद्यालय के शिक्षकों, प्रबंध समिति के पदाधिकारियों, विभिन्न विश्वविद्यालयों उनसे संबंधित महाविद्यालयों के प्राध्यापकों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मंे चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की प्रतिउपकुलपति प्रोफेसर वाई विमला ने “इंस्टीटूशनल डेवलपमेंट प्लान” विषय पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होने इस नीति को लागू करने का ‘‘रोडमैप’’ तैयार करने के तरीके बताये। कार्यशाला के अगले चरण मे चैधरी चरण सिंह विश्वविधालय से आमंत्रित रिसोर्स पर्सन प्रोफेसर वीरपाल ने विस्तार से न्यू एजुकेशन पॉलिसी के विभिन्न पहलुओं से प्रतिभागियों को अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि किस प्रकार से न्यू एजुकेशन पॉलिसी विद्यालयों में क्रांतिकारी बदलाव लाने में सहायक होगी। छात्रों के शिक्षा एक या दो वर्ष मै छोड़े जाने पर सर्टिफिकेशन तथा डिप्लोमा कोर्सेज के बारे में बताया। एम् फिल कोर्सेज की समाप्ति, वोकेशनल तथा रोजगारपरक कोर्सेज का प्रारम्भ, सेमेस्टर प्रणाली, क्रेडिट सिस्टम, ळम्त् 5़3़3़4 तंत्र, एजुकेशन कमिशन ऑफ इंडिया (भ्म्ब्प्) तथा स्वतंत्र बॉडीज आदि विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
मान्यवर कांशी राम महाविद्यालय गाजियाबाद मे असिसटेंट प्रोफेसर डाॅ0 उपदेश वर्मा द्वारा न्यू एजुकेशन पॉलिसी के संबंध में महाविद्यालय एवं प्रबंध तंत्र की भूमिका पर प्रकाश डाला। उनके द्वारा न्यू एजुकेशन पॉलिसी में अध्यापकों की भूमिका पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजय गोयल ने न्यू एजुकेशन पॉलिसी लागू करने हेतु प्रबंध समिति के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
प्रबंध समिति के मंत्री सुरेश चंद्र संपादक द्वारा इस अवसर पर नयी शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन हेतु अपने संकल्प को दोहराया तथा इसे रोजगारपरक बताया।
प्रबंध समिति के उपप्रधान प्रभात अग्रवाल तथा उपमंत्री अमित अग्रवाल ने भी नयी शिक्षा निति पर प्रकाश डाला।
. कार्यशाला के सफल समापन उपरांत महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ0 रेनू बाला ने कार्यशाला की समन्वयकों डाॅ0 संगीता अग्रवाल, डाॅ0 नीनू अग्रवाल तथा कार्यक्रम संयोजिका डाॅ0 स्वागता बासु तथा आई0क्यू0ए0सी0 टीम और श्री संजीव कुमार, सिस्टम एॅनालिस्ट के प्रयासों की प्रशंसा की।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

5 Comments

  1. Pingback: wongkito4d
  2. Pingback: Sevink Molen

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page