एसएसवी कालेज की प्रबंध समिति के सचिव पर फ्राड का मुकदमा दर्ज

शिकायतकर्ता का आरोप है कि एसएसवी डिग्री कॉलेज की प्रबंध समिति के सचिव अमित अग्रवाल जोनी छावनी वाले ने विश्वविद्यालय और प्रदेश सरकार को गुमराह करने के उद्देश्य से झूठा शपथ पत्र दिखाकर मान्यता प्राप्त कराई। इसलिए बीबीए और बीसीए की मान्यता को रद्द करने और फर्जी प्रमाण पत्रों के माध्यम से अस्थाई मान्यता लेने वाले प्रबंध समिति के सचिव के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

क्या कहते हैं सचिव

एसएसवी डिग्री कालेज के सचिव अमित अग्रवाल जोनी छावनी वालों का कहना है कि पूर्व समिति द्वारा बीकॉम / बीएससी सेल्फ फाइनेंस के वर्ष 2021 के स्थाई पैनल में उक्त फायर एनओसी लगाई गई थी। जिसे वर्तमान कार्यवाहक कार्यालय अधीक्षक ने बीबीए, बीएससी पैनल में भी लगाई। जिसकी पुष्टि उन्होंने प्रबंध समिति की मीटिंग में भी की थी। विश्वविद्यालय द्वारा कालबाधित बताए जाने के उपरान्त वर्तमान प्रबंध समिति द्वारा पूरे महाविद्यालय की फायर एनओसी ले ली गई। फायर एनओसी का मामला पूर्व प्रबंध समिति से जुड़ा हुआ है।

Exit mobile version