News
एसआई के रिटायर होनें पर साथियों नेदी विदाई
हापुड। जिला कार्यालय में स्थित कन्ट्रोल रूम में कार्यरत एस आई अनिल सक्सैना के सेवानिवृत होनें पर विदाई समारोह आयोजित किया।
जानकारी के अनुसार हापुड के जिला कार्यालय में स्थित कन्ट्रोल रूम में कार्यरत एस आई अनिल सक्सैना को शनिवार को सेवानिवृत होने पर जिला कार्यायल के कर्मचारी व कन्ट्रोल रूम में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने विदाई दी।
इस मौकें पर सुशील चैधरी, डा0 जुल्फिकार दिग्नेश शर्मा, जगवीर, राहुल, दीपमाला व अन्य ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
5 Comments