हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)। (ehapuruday.com) थाना सिम्भावली में तैनात सब इंस्पेक्टर सचिन राठी की मंगलवार देर रात हुई सड़क दुर्घटना में मौत के बाद उनके पार्थिव शरीर को बुद्धवार को एडीजी, आईजी, डीएम,एसपी, एएसपी व परिजनों ने पुलिस लाईन में श्रद्धांजलि देकर दुख व्यक्त किया गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। उनका पार्थिव शरीर पुलिस लाईन से पैतृक स्थान मुजफ्फरनगर ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार बीती रात्रि सिम्भावली थानें में तैनात दरोगा सचिन राठी गोली की सूचना पर घटनास्थल पर जा रहे थे,तभी हाईवें पर एक अज्ञात वाहन नै टक्कर मार दी। जिससे मौकें पर ही उनकी मौत हो गई।
पीएम के बाद बुद्धवार को उनका शव पुलिस लाईंन लाया गया,जहां एडीजी राजीव कुमार, आईजी प्रवीण कुमार ,डीएम अनुज सिंह,एसपी नीरज जादौन,एडीएम जयनाथ यादव,एएसपी सर्वेश मिश्रा , एसडीएम सत्यप्रकाश ,सीओ सिटी वैभव प़ाड़े सहित अन्य अधिकारियों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
वहीं शहीद दरोगा के परिवारजन श्रद्धांजलि देते हुए फफक फफक कर रो पड़े ,जिन्हें अधिकारियों ने ढ़ाढसा बंधाया और शव को मुजफ्फरनगर के लिए रवाना किया।
To get fast news, please like our Facebook and Twitter page
https://facebook.com/HapurUday,
https://twitter.com/hapuruday,
https://ehapuruday.com/home
4 Comments