प्रधान की पत्नी को पुलिस में भर्ती करवानें का झांसा देकर भगा ले गया सिपाही, एफआईआर दर्ज

प्रधान की पत्नी को पुलिस में भर्ती करवानें का झांसा देकर भगा ले गया सिपाही, एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक नर्सिंग होम में भर्ती अपनी सास की सेवा कर रही प्रधान की पत्नी को एक सिपाही भगा ले गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ के गढ़ रोड स्थित अस्पताल में सास की तीमारदारी में लगी बहू 13 अप्रैल की सुबह अचानक गायब हो गई थी। बुलंदशहर जिले के अगौता थानाक्षेत्र के गांव के प्रधान ने अपनी पत्नी को राजस्थान में तैनात एक सिपाही द्वारा ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसपी से शिकायत की है।
गांव प्रधान ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी पुलिस में भर्ती होना चाहती थी। वह पुलिस परीक्षा की तैयारी भी कर रही थी, ऐसे में उसका – पुलिसकर्मियों से विशेष लगाव रहता था। ऐसे में सोशल मीडिया के माध्यम से उसका परिचय एक युवक से हो गया था।
फोन की चैटिंग देखने से पता चलता है कि वह खुद को राजस्थान के झुनझुनू क्षेत्र के ब्यावर जिले के थाना बिजयनगर में तैनात सिपाही से बात कर रही थी।
कुछ दिन पहले उसकी मां बीमार हो गई थी। उसने बुजुर्ग मां को उपचार के लिए हापुड़ के पक्काबाग के पास स्थित एक अस्पताल में भर्ती करा दिया। यहां पर बीमार मां की देखभाल के लिए अपनी पत्नी को छोड़ दिया। इस दौरान 13 अप्रैल को उसकी पत्नी बीमार सास को अकेला छोड़कर अस्पताल से फरार हो गई। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।